Posts

अखंड रघुवंशी समाज के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर रघुवंशी जी ने बताया ..??

Image
लुकवासा | रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर रघुवंशी जी ने हरिओम रघुवंशी जी के निवास पर सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को बताया अपना कर्तव्य ।  को पूरा करने के लिए युवाओं को किया समाज के प्रति प्रेरित उन्होंने युवाओं सहित अन्य लोगों को नशा से होने वाली समाज को हानि के बारे में बताया ।  साथ ही गौरवशील रघुवंशमंडी रघुवंशी समाज को सबसे आगे और लोगों की मदद करने को प्रेरित किया । साथ ही हरिओम रघुवंशी ने श्री चंद्रशेखर रघुवंशी जी का धन्यवाद करते हुए । अपने समाज , ग्रामीण , और अपने देश की मदद करने का प्रण लिया ।  अध्यक्ष जी ने बताया की कुछ दिनों बाद सम्पूर्ण शिवपुरी जिले की मीटिंग रखी जायेगी जिसमे समाज की सभी समस्याओं और सुधार के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी ।  :- निखिल रघुवंशी       अनंतपुर

ग्रामीण स्तर पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बिगड़े चेहरे !

Image
आज हम सभी देख रहे हैं कुछ दिन पहले जो लोक सभा स्तर पर चुनाव हुए हैं उनका परिणाम कुछ ही देर में घोषित होने वाला है लेकिन जिस तरह हम चुनाव के परिणामों पर ध्यान दे रहे हैं। की बीजेपी उम्मीदों से ज्यादा की बढ़त मिल रही है। आम जनता से पूछने के बाद पता चला है कि मोदी ने कुछ अपने देश के लिए खास किया है गरीबों के लिए कुछ किया है जिसके चलते आम जनता बीजेपी पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे दे रही है। ऐसा भी माना जा रहा है इस चुनाव जैसा आज तक के इतिहास में कोई चुनाव नहीं हुआ। हम इस बात को जानते हैं कि ज्यादा पार्टीवादी ग्रामीण स्तर पर ज्यादा चलती है। ग्रामीण स्तर पर जो कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं उनका चेहरा कुछ उदास सा दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जो कांग्रेसी कार्यक्रता हैं वो आप चेहरे  दिखाने लायक नहीं बचेंगे। कुछ समझदार लोगों का यह भी कहना है कि हमें ग्रामीण स्तर पर इतनी पार्टी वादी नहीं करनी चाहिए कि एक दूसरे में बैर हो। 29 लोकसभा की ताजा अपडेट 9.46 की स्थिति में लोकसभा सीट में मिली बढ़त की जानकारी बालाघाट - BJP 248 बैतूल - BJP 9406 भिंड - BJP 1781 भोपाल - BJP 1176

अशोकनगर जिले के ग्राम करख्या में एक साथ 7 घरों की चोरी..

Image
जैसा की हमें दिन व दिन चोरी की घटनाए काफ़ी मात्रा मे सुनने और देखने को मिलती हैं लेकिन आज की यह घटना कुछ अलग ही हैं जिसमे चोरों ने एक ही गाव मे 7 घरों मे चोरी करने की फिराक मे थे!  इस चोंका देने वाली घटना का पूरा व्‍यवरा कुछ इस तरह है! निखिल रघुवंशी वेबसाइट होल्डर अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम करख्या में गुरुवार 12/12/18 रात चोरों ने सात घरों को निशाना बनाया। चोर इन सात घरों में से सिर्फ दो घरों में चोरी करने में सफल हो पाए, जहां से यह नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए! जानकारी के अनुसार ग्राम करखया में बीती रात चोरों ने सात घरों को निशाना बनाया। जिनमें पहलवान सिंह रघुवंशी एवं अर्जुन सिंह रघुवंशी के यहां से चोर 75 हजार रूपए नगदी एवं दो लाख 75 हजार रूपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोर पांच किलो देशी घी भी चोरी कर ले गए। वहीं अन्य पांच घरों जिनमें वीरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, मुकेश सिंह एवं नीलम सिंह के घरों में भी चोरों ने प्रवेश तो कर लिया, लेकिन वह चोरी करने में सफल नहीं हो पाए, क्योंकि चोर घरों में तो प्रवेश क

दशहरे के बाद से इन राशि वालों के साथ होने वाला है कुछ हटके एक बार जरुर पड़ें - Posted By - निखिल

Image
कर्क राश‍िफल  - इस राशि वाले लोग काफी व्यस्त रहेंगे। धन तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। बैंकिंग और आई टी के छेत्र में सफलता की प्राप्ति करेंगे और अपने कार्यों से सबको को खुश रखेंगे। मेडिकल से संबद्ध छात्रों के लिए दशहरे के बाद का समय भाग्यवृद्धि कारक है। संतान की सफलता से खुशी मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। दिवाली तक भगवान् शिव की करें पूजा अर्चना मिलेगी सम्रधी| सिंह राश‍िफल - दिवाली से पहले सरकारी नहीं तो प्राइवेट छेत्र में नौकरी में सफलता की प्राप्ति होने की संभावना है| मार्केटिंग फील्ड में आपके कार्यों से आपके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। इंजीनियरिंग और एम बी ए के छात्रों को नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। 1 महीने तक किसी से झगडा न करें नहीं तो पद सकता है महंगा| तुला राश‍िफल  - दिवाली से पहले आपकी कई समस्याओं का निवारण हो सकता है| कई समस्याएं हल होंगी। कई दिनों से जॉब सम्बंधित रुका कार्य सफल हो सकता है। दशहरे के बाद से किसी की आत्मा को आपके द्वारा दुःख नहीं पहुंचना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें| दशहरा के दिन बहते जल में नारियल प्रवाहित करें। कन्या राश

स्वामी सानंद का हुआ गंगा सफाई को लेकर निधन- By Nikhil

Image
जैसा कि हमें पता है गंगा सफाई को लेकर पूरे भारत में चर्चाएं चल रही हैं और सरकार ने भी गंगा की सफाई के लिए बहुत बड़े बड़े अभियान शुरू कर दिए हैं लेकिन इनका कहीं असर दिखाई नहीं दे रहा है.. गंगा सफाई को लेकर जीडी अग्रवाल 111 दिनों से अनशन पर बैठे हुए थे उनका कहना था कि गंगा को पूरी तरह से जल्द से जल्द  स्वच्छ बनाया जाए जोड़ी अग्रवाल के बारे में आखिर कौन हैं यह महान पुरुष :- जीडी अग्रवाल आईआईटी कानपुर  सिविल और पर्यावरण engineering विभाग के प्रमुख रहे. जीडी अग्रवाल को स्वामी सानंद के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने अपने जीवन में बहुत बड़े बड़े अपने देश के लिए कार्य किए हैं जीडी अग्रवाल पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव भी रहे इसके अलावा उन्होंने गंगा बेसिन प्राधिकरण का भी काम किया है. जीडी अग्रवाल ने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग की। इसके बाद रुड़की यूनिवर्सिटी में ही पर्यावरण इंजीनियरिंग के विजिटिंग प्रोफेसर भी थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उत्तरप्रदेश के सिंचाई विभाग में डिजाइन इंजीनियर के तौर पर की। बनारस में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के सान्निध्य

वीडियो: अमेरिका की भारत को फिर धमकी कहा- F16 ख़रीदें वरना तैयार रहें - By Nikhil

Image
भारत और अमेरिका के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनती जा रही है| भारत के रूस से एस-400 मिसाइल खरीदने के फैसले के बाद से ही अमेरिका भारत से नाराजगी जता रहा है. अमेरिका की ओर से लगातार भारत को इस सौदे को लेकर धमकी दी जा रही है, अमेरिका की ओर से भारत पर लगातार दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है. हाल ही में अमेरिका ने इस सौदे के चलते भारत पर प्रतिबंध की धमकी भी दी थी| इसके बाद अब अमेरिका की ओर से एक बार फिर से भारत को धमकी दी गई है. अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी देते हुए सलाह दी है. अमेरिका ने प्रतिबंधों से बचने के लिए भारत को एफ-16 फाइटर एयरक्राफ्ट खरीदने की गैरजरूरी सलाह दी है. इस दौरान अमेरिका ने F-16 की खरीद पर CAATSA से छूट की पेशकश इस महीने के शुरुआत में ही की गई थी. इस मामले को लेकर भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारण और अमेरिका रक्षामंत्री जेम्स मैटिस की मुलाकात एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन डिफेंस मीटिंग प्लस के दौरान हुई थी. कहा जा रहा है कि दिसंबर के मध्य में सीतारामन भी रक्षा मंत्री के रूप में अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा करने के लिए तैयार हैं हाल

पेट्रोल-डीजल के दाम, बेरोजगारी से ध्यान भटका रही सरकार, #MeToo पर बोले राज ठाकरे - निखिल रघुवंशी

Image
जैसा की हम सभी जानते हैं आज कल सरकार द्वारा #MeToo कैंपेन चलाया जा रहा है जिसके जिसके तहत 20 महिला पत्रकारों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मोदी सरकार में विदेशराज्य मंत्री एमजे अकबर को अपने पद से मज़बूरन इस्तीफा देना पड़ा है। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने इस पूरे अभियान पर सवाल उठाए है। और कहा है की राज ठाकरे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना और कहा  राज ठाकरे का कहना है की मीटू कैंपेन गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला मुद्दा है। महाराष्ट्र की नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को सरकार पर निसाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मीटू की कैंपेन पेट्रोल-डीजल की कीमतों, बेरोजगारी और रुपये की गिरती कीमतों से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। जिससे लोगों में जो मुख्य मुद्दे सरकार के खिलाफ उठ रहे हैं वो शांत हो सकें उनका यह भी कहना है| की इससे आम समस्यों का भी सही ढंग से निवारण नहीं हो पा रहा है| राज ठाकरे का यह भी कहना है की हमारे देश में ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की अत्यंत जरुरत है पर उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है| आज प