भारतीय रेलवे बोर्ड को, यात्रीयों द्वारा होता है प्रतिवर्ष इतने करोड़ का नुकसान - निखिल रघुवंशी
भारत वैसे तो दुनिया भर में प्रशिद्ध है| और भारत के लोगों को भी दुनिया में हर देश के लोग जानते हैं क्योंकि भारत के लोगों का हुनर ही कुछ अलग है| लेकिन भारत में अच्छे लोगों के साथ बुरे लोग भी काफी मात्रा में देखने को मिलते हैं| कुछ लोग तो अपनी इज्जत का ख्याल न रखते हुए बहुत ही घटिया हरकत कर देते हैं| ऐसे ही कुछ घटिया लोगों की हरकत देखने को मिली है हमें भारतीय रेलवे में जी हाँ अब आप ये सोच रहे होंगे की कोई साधारण इंसान भारतीय रेलवे को नुकसान कैसे पहुंचा सकता है| जैसा की हम सभी जानते हैं की भारतीय रेलवे में कई एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन्स हैं जो हर छेत्र में आती जाती रहती है| इन रेलों में सुविधा भी अच्छी होती है| लेकिन
इस तरह साधारण इंसान पहुंचाता है भारतीय रेलवे को काफी मात्रा में हानि
भारतीयों की आदत होती है यदि उन्हें कोई अच्छी और ख़ूबसूरत चीज़ दिख जाए तो उन्होंने हर हाल में वो चाहिए होती है| चाह फिर चोरी ही करना क्यों न पड़े| हम जानते हैं की रेलों में हमारी सुविधा के लिए मग रहते हैं इसके अलावा हाई क्वालिटी की चादरें भी मिलती हैं| जो हमारी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने व्यवस्था की ही है|
लेकिन भारत की जनता की मानसिकता कुछ जायदा ही ख़राब है और वे भारतीय रेलवे की इस व्यवस्था को काफी ठेस पहुंचा रहे हैं और भारतीय रेल में उपस्थित कम्बलों को चुरा लेते हैं| और तो और कई लोग तो इसे होते हैं जो मगों को भी नहीं छोड़ते ऐसी हरकतों से भारतीय रेलवे बोर्ड को काफी मात्रा में नुकसान होता है|
कुछ लोग तो ऐसे होते हैं अगर उन्हें ट्रेन्स में कुछ अपने काम की चीज़ नहीं दिख रही हो तो वो अपने टाइम पास के लिए सीटों में छेद ही करने लगते हैं, और कुछ लोग पत्थरों से स्क्रेच करते रहते हैं| ऐसे लोगों की मानसिकता हम नहीं बदल सकते ये तो उन लोगों को स्वम ही सोचना चाहिए| की ऐसा करने से हमें क्या फायदा है|
ऐसे काम सिर्फ छोटे लोग ही नहीं करते बल्कि बहुत से बड़े घराने के लोग भी इस घटिया हरकत में शामिल रहते हैं| ऐसे लोग सरकारी चीज़ों को अपने बाप की जागीर समझने लगते हैं| ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि भारतीय रेलवे बोर्ड इस विषय पर जायदा ध्यान नहीं दे रहा है| और भारत के लोगो इतने समझदार नहीं हैं की वे स्वम् इस बात को समझ सकें|
इस एक्सप्रेस ट्रेन में पहली बार में ही हुआ था ये “नुकसान”
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा 24 मई, 2017 को हरी झंडी दिखाई गई थी| पहली यात्रा में ही यात्रियों ने इस ट्रेन को बेहद नुकसान पहुंचाया| ट्रेन में लगे शीशे तोड़ दिए, एलईडी स्क्रीन्स पर स्क्रेच मार दिए, हेडफ़ोन्स चुरा लिए और सीटों पर छेद कर दिए|
इस ट्रेन में स्वचलित दरवाज़े, हर सीट पर 9 इंच की एलईडी ले साथ हैडफ़ोन्स, टी-कॉफ़ी वेंडिंग मशीन, टच फ़्री पानी के साथ वैक्यूम बायो टॉयलेट जैसी सुविधाओं को भारी नुकसान पहुँचाया था| जिसे देखकर भारतीय रेल बोर्ड भी हक्का बक्का रह गया|
भारतीय रेलवे को भुगतना पड़ा पिछले वर्ष इतने करोड़ का नुकसान
भारतीय रेलवे के मुताबिक बताया जा रहा है, की ये घिनौनी हरकत करने वाले कोई और नहीं बल्कि ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री ही हैं जोहोने पिछले वर्ष ट्रेनों से पैसेंजरों ने 1.95 लाख तौलिये, 81,736 चादरें, 55,573 तकियों के कवर, 5,038 तकिये और 7,043 कंबल, 200 टॉयलेट मग, 1000 नल और 300 से ज़्यादा फ़्लश पाइप चोरी कर लिए गए| जिसकी वजह से हमें काफी नुकसान हुआ|
कुछ लोग तो ऐसे होते हैं अगर उन्हें ट्रेन्स में कुछ अपने काम की चीज़ नहीं दिख रही हो तो वो अपने टाइम पास के लिए सीटों में छेद ही करने लगते हैं, और कुछ लोग पत्थरों से स्क्रेच करते रहते हैं| ऐसे लोगों की मानसिकता हम नहीं बदल सकते ये तो उन लोगों को स्वम ही सोचना चाहिए| की ऐसा करने से हमें क्या फायदा है|
ऐसे काम सिर्फ छोटे लोग ही नहीं करते बल्कि बहुत से बड़े घराने के लोग भी इस घटिया हरकत में शामिल रहते हैं| ऐसे लोग सरकारी चीज़ों को अपने बाप की जागीर समझने लगते हैं| ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि भारतीय रेलवे बोर्ड इस विषय पर जायदा ध्यान नहीं दे रहा है| और भारत के लोगो इतने समझदार नहीं हैं की वे स्वम् इस बात को समझ सकें|
इस एक्सप्रेस ट्रेन में पहली बार में ही हुआ था ये “नुकसान”
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा 24 मई, 2017 को हरी झंडी दिखाई गई थी| पहली यात्रा में ही यात्रियों ने इस ट्रेन को बेहद नुकसान पहुंचाया| ट्रेन में लगे शीशे तोड़ दिए, एलईडी स्क्रीन्स पर स्क्रेच मार दिए, हेडफ़ोन्स चुरा लिए और सीटों पर छेद कर दिए|
इस ट्रेन में स्वचलित दरवाज़े, हर सीट पर 9 इंच की एलईडी ले साथ हैडफ़ोन्स, टी-कॉफ़ी वेंडिंग मशीन, टच फ़्री पानी के साथ वैक्यूम बायो टॉयलेट जैसी सुविधाओं को भारी नुकसान पहुँचाया था| जिसे देखकर भारतीय रेल बोर्ड भी हक्का बक्का रह गया|
भारतीय रेलवे को भुगतना पड़ा पिछले वर्ष इतने करोड़ का नुकसान
भारतीय रेलवे के मुताबिक बताया जा रहा है, की ये घिनौनी हरकत करने वाले कोई और नहीं बल्कि ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री ही हैं जोहोने पिछले वर्ष ट्रेनों से पैसेंजरों ने 1.95 लाख तौलिये, 81,736 चादरें, 55,573 तकियों के कवर, 5,038 तकिये और 7,043 कंबल, 200 टॉयलेट मग, 1000 नल और 300 से ज़्यादा फ़्लश पाइप चोरी कर लिए गए| जिसकी वजह से हमें काफी नुकसान हुआ|
A love song is a song about romantic love, falling in love, heartbreak after a breakup, and the feelings that these experiences bring. A comprehensive list of even the best known performers and composers of love songs would be a large order. For watch latest Romantic songs view this video https://www.youtube.com/watch?v=eWkd9Ow9hqk
ReplyDelete