अशोकनगर जिले के ग्राम करख्या में एक साथ 7 घरों की चोरी..

जैसा की हमें दिन व दिन चोरी की घटनाए काफ़ी मात्रा मे सुनने और देखने को मिलती हैं लेकिन आज की यह घटना कुछ अलग ही हैं जिसमे चोरों ने एक ही गाव मे 7 घरों मे चोरी करने की फिराक मे थे! इस चोंका देने वाली घटना का पूरा व्यवरा कुछ इस तरह है! निखिल रघुवंशी वेबसाइट होल्डर अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम करख्या में गुरुवार 12/12/18 रात चोरों ने सात घरों को निशाना बनाया। चोर इन सात घरों में से सिर्फ दो घरों में चोरी करने में सफल हो पाए, जहां से यह नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए! जानकारी के अनुसार ग्राम करखया में बीती रात चोरों ने सात घरों को निशाना बनाया। जिनमें पहलवान सिंह रघुवंशी एवं अर्जुन सिंह रघुवंशी के यहां से चोर 75 हजार रूपए नगदी एवं दो लाख 75 हजार रूपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोर पांच किलो देशी घी भी चोरी कर ले गए। वहीं अन्य पांच घरों जिनमें वीरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, मुकेश सिंह एवं नीलम सिंह के घरों में भी चोरों ने प्रवेश तो कर लिया, लेकिन वह चोरी करने में सफल नहीं हो पाए, क्योंकि चोर घरों में तो प्रव...