Posts

Showing posts from September, 2018

लोगों ने समझा की भारत- पाक मैच के पटाखे चल रहे हैं, और दूसरी तरफ बदमाश कर गए AK47 से इस दिग्गज नेता की मौत - By निखिल अनंतपुर वाला

Image
लोगों ने समझा की भारत- पाक मैच के पटाखे चल रहे हैं, और दूसरी तरफ बदमाश कर गए AK47 से इस दिग्गज नेता की मौत  बिहार के दिग्गज नेता समीर कुमार जो की बिहार मुजफ्फानगर के मेयर भी रह चुके हैं| समीर कुमार वैशाली जिले के हिलालपुर गाँव के रहने वाले थे| बताया जा रहा है की 23 सितम्बर की शान को 6 बजकर 15 मिनट पर समीर और उनका ड्राईवर होटल पर समोसे खा रहे थे| आचानक उन्हें एक फ़ोन आ गया| फ़ोन के आते ही बे बिना चाय पीये वहां से उठकर गाडी में बैठकर घर की तरफ चले गए| इस तरह बदमाशों ने की समीर कुमार और उनके ड्राईवर की दर्दनाक मौत  रास्ते में चंदवारा स्थित एंजेल स्कूल के पास बाइक सवार दो लोगों ने कार को पीछे से टक्कर मार दी| टक्कर लगते ही समीर के ड्राईवर रोहित ने कार को उसी समय रोक लिया|जैसे ही रोहित ने कार को रोका तो बदमास कार के सामने आ गए| सामने आते ही उन्होंने समीर और उनके ड्राईवर रोहित पर बेजोड़ फायरिंग चालू कर दी| और मौके पर ही समीर और रोहित की दर्दनाक मौत हो गई| बताया जा रहा है की समीर को 16 गोलियां और उनके ड्राईवर रोहित पर 11 गोलियां चलाई गईं|  जब पुलिस ने आस पास के लोगों से...