ग्रामीण स्तर पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बिगड़े चेहरे !

आज हम सभी देख रहे हैं कुछ दिन पहले जो लोक सभा स्तर पर चुनाव हुए हैं उनका परिणाम कुछ ही देर में घोषित होने वाला है लेकिन जिस तरह हम चुनाव के परिणामों पर ध्यान दे रहे हैं। की बीजेपी उम्मीदों से ज्यादा की बढ़त मिल रही है। आम जनता से पूछने के बाद पता चला है कि मोदी ने कुछ अपने देश के लिए खास किया है गरीबों के लिए कुछ किया है जिसके चलते आम जनता बीजेपी पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे दे रही है। ऐसा भी माना जा रहा है इस चुनाव जैसा आज तक के इतिहास में कोई चुनाव नहीं हुआ। हम इस बात को जानते हैं कि ज्यादा पार्टीवादी ग्रामीण स्तर पर ज्यादा चलती है। ग्रामीण स्तर पर जो कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं उनका चेहरा कुछ उदास सा दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जो कांग्रेसी कार्यक्रता हैं वो आप चेहरे दिखाने लायक नहीं बचेंगे। कुछ समझदार लोगों का यह भी कहना है कि हमें ग्रामीण स्तर पर इतनी पार्टी वादी नहीं करनी चाहिए कि एक दूसरे में बैर हो। 29 लोकसभा की ताजा अपडेट 9.46 की स्थिति में लोकसभा सीट में मिली बढ़त की जानकारी बालाघाट - BJP 248 बैतूल - BJP 9406 भिंड - BJP 1781 भोपाल - BJP ...