दशहरे के बाद से इन राशि वालों के साथ होने वाला है कुछ हटके एक बार जरुर पड़ें - Posted By - निखिल

कर्क राशिफल - इस राशि वाले लोग काफी व्यस्त रहेंगे। धन तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। बैंकिंग और आई टी के छेत्र में सफलता की प्राप्ति करेंगे और अपने कार्यों से सबको को खुश रखेंगे। मेडिकल से संबद्ध छात्रों के लिए दशहरे के बाद का समय भाग्यवृद्धि कारक है। संतान की सफलता से खुशी मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। दिवाली तक भगवान् शिव की करें पूजा अर्चना मिलेगी सम्रधी| सिंह राशिफल - दिवाली से पहले सरकारी नहीं तो प्राइवेट छेत्र में नौकरी में सफलता की प्राप्ति होने की संभावना है| मार्केटिंग फील्ड में आपके कार्यों से आपके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। इंजीनियरिंग और एम बी ए के छात्रों को नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। 1 महीने तक किसी से झगडा न करें नहीं तो पद सकता है महंगा| तुला राशिफल - दिवाली से पहले आपकी कई समस्याओं का निवारण हो सकता है| कई समस्याएं हल होंगी। कई दिनों से जॉब सम्बंधित रुका कार्य सफल हो सकता है। दशहरे के बाद से किसी की आत्मा को आपके द्वारा दुःख नहीं पहुंचना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें| दशहरा के दिन बहते जल में नारियल प्रवाहित करें। ...